गढ़वा, जुलाई 4 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत करके गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने जन सेवा केंद्र में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने केंद्र में रखे जेवरात, कैमरा, प्रिंटर, मॉनिटर, फूल का बर्तन सहित करीब 3.50 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। केंद्र संचालक सह करके के वार्ड पार्षद राजकुमार पासवान ने बताया कि सुबह जब वह दुकान की साफ-सफाई करने पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। गोदरेज का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल चोरी की आशंका जाहिर करते हुए स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी। राजकुमार ने बताया कि चोर जिस तरह से ताला तोड़कर भीतर घुसे और कीमती सामान चुरा ले गए उससे लगता है कि चोरी की यह वारदात पूरी योजना बनाकर की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...