अमरोहा, फरवरी 13 -- जन सेवा केंद्र एवं बैंक की मिनी ब्रांच के ताले काटकर लाखों रुपएये की चोरी के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। पीड़ित कोतवाली के चक्कर काट रहा है। क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी अंकित पुत्र विजयपाल ने गांव में ही अंकित जन सेवा केंद्र खोल रखा है। इसके साथ उसने पंजाब नेशनल बैंक की मिनी ब्रांच भी ले रखी है। अंकित का कहना है कि सोमवार रात वह जन सेवा केंद्र अच्छी तरह बंद करने के बाद घर चला गया। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के ताले काटकर दो लैपटॉप, एक बैटरा, सीसीटीवी कैमरा, फिंगरप्रिंट मशीन व दराज में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी समेत चार लाख से अधिक का मामला चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह जन सेवा केंद्र पर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पी...