पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुगलाखेड़ा निवासी अलाउद्दीन पुत्र छोटे ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 23 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे वह अपने गांव में ही राजू के जनसेवा केंद्र पर किसी काम से गया था। तभी गांव का ही अनिल कुमार और उसका भाई कमल कुमार भी वहां आ गया। उपरोक्त दोनों भाइयों ने उसके साथ बिना वजह गालीगलौच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जब उसके पुत्र भूरा ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...