प्रयागराज, अप्रैल 26 -- पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के लिए देश के 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक विभाग की राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभिन्न पदों पर चयनित 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में लगभग 125 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री के सम्बोधन का देश के सभी 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में सजीव प्रसारण किया गया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप सभी ने यह पद अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है। जनसेवा की भावना सर्वापरि होनी चाहिए। जब आप...