पटना, नवम्बर 30 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक व्यक्तित्व जनसेवा की सशक्त, जीवंत और अनुकरणीय मिसाल रहा है। इसी जनसेवी भावना को आगे बढ़ाते हुए वे चुनाव परिणाम आने के बाद से निरंतर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए कल-कारखानों, अस्पतालों, विकास परियोजनाओं तथा निर्माणाधीन योजनाओं का सूक्ष्म स्तर पर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। यह सक्रियता उनकी कार्यशैली की विशिष्ट पहचान होने के साथ सुशासन और जनकल्याण के प्रति उनके दृढ़ संकल्प का स्पष्ट प्रमाण भी प्रस्तुत करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...