रांची, दिसम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की प्रखंड के हुंठ पंचायत में शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) डॉ शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक गुरुवार को अनिवार्य रूप से 'पंचायत दिवस' का आयोजन किया जाए। इसमें पंचायत कर्मियों के अलावा जेएसएलपीएस प्रतिनिधि, एएनएम, सहिया, राजस्व उपनिरीक्षक, रोजगार सेवक, कृषि मित्र, जनसेवक सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अब साप्ताहिक बैठकें होंगी अनिवार्य: पंचायत सचिव द्वारा बैठक महीने में केवल एक बार किए जाने की जानकारी देने पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब पंचायत की बैठकें साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से आयोजित हों, ताकि सुदूर गांवों तक सरकारी योजनाओ...