कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। देव फिलिंग स्टेशन बलिहांवा स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने किया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया। पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने जनसुनवाई में आए प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता पूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि जनसेवा और जनकल्याण ही मेरा संकल्प नहीं बल्कि जीवन का उद्देश्य है। जब तक जनता का विश्वास और आशीर्वाद मेरे साथ है मैं हर सुख-दु:ख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर उन्होंने नव युवकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी को नव वर्ष का कैलेंडर प्रदान कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। कहा कि युवा शक्ति ही देश और समाज का भविष्य है,...