सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस से आरपीएफ, जीआरपी व अआशा छपरा द्वारा करीब 16 हजार रुपये की शराब बरामद की गयी। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। बताया गया कि बुधवार को टास्क टीम, आरपीएफ, जीआरपी व अआशा छपरा द्वारा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अपराधिक गतिविधि निगरानी की जा रही थी। इस दौरान अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट को जाने वाली ट्रेन नंबर 14618 जनसेवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जांच के दौरान पीछे सामान्य कोच के शौचालय के पास बोरा में छिपाकर रखा कुल 24.3 लीटर शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 16 हजार 200 रुपये बतायी जा रही है। बरामद करने वाली टीम के सदस्यों में टास्क टीम के सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, आरप...