भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में गुरुवार को एक एसी और एक स्लीपर बोगी जोड़ दी गयी। यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग के बाद रेलवे के अधिकारियों ने जनसेवा एक्सप्रेस दो अतिरिक्त बोगी जोड़ने का निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि प्रतिदिन भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ रहती है। छठ के बाद इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक बढ़ने लगी थी। इसको रिव्यू करने के बाद दो अतिरिक्त बोगी इस ट्रेन में जोड़ दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...