जामताड़ा, जून 28 -- जनसेवक को पंचायत सचिव का प्रभार देना अनुचित:संघ जामताड़ा,प्रतिनिधि। पंचायत सचिव संघ के संगठन के सशक्तिकरण,नई कमेटी गठन सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श को लेकर शुक्रवार को गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष हीरालाल सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत सचिव संघ की बैठक हुई। मौके पर अशोक चौधरी ने बताया कि संगठन मजबूती सहित समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के कमेटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नई कमेटी के गठन पर चर्चा की गई है। बताया कि बीडीओ द्वारा कई पंचायत में जन सेवक को पंचायत सचिव का प्रभार दिया गया है। जबकि सरकार का आदेश है कि जनसेवक को पंचायत सचिव नहीं बनाना है, इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलेगा और समस्या समाधान की मांग करेगा। मौके पर रविंद्र नाथ सिंह, विश्वनाथ सोरेन, कमल चंद महतो, मुबारक अ...