जहानाबाद, जुलाई 21 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के स्थानांतरण पर सोमवार को शहर स्थित ऊंटा मध्य विद्यालय के समीप एक भवन में विदायी समारोह का आयोजन किया गया। हम नेता वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह एक सच्चे जन सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति को संवारने में अपनी अहम भूमिका निभाई। लोगों ने यह भी कहा कि राजीव बाबू एक कुशल, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील अधिकारी के रूप में अपने काम किए। इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि जहानाबाद में कार्य करना उनका एक सुखद अनुभव रहा। हर वर्ग के लोगों ने विधि - व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में पुलिस को अपेक्षित सहयोग किया। ...