सिमडेगा, फरवरी 28 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा जनसेवक सेराफिनुस कुल्लू के सेवानिवृत पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में प्रखंड कार्यालय में कार्यरत जनसेवक को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर बीडीओ ने जनसेवक की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि सेवानिवृति सरकारी सेवा की अनिवार्यता है। उन्होंने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी। सीओ किरण डांग ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुल्लू जी का सेवाकाल हमेशा यादगार एवं अनुकरणीय रहेगा। मौके पर उपप्रमुख अजय जयसवाल बीएओ श्यामकिशोर प्रसाद, मुखिया अंजन निमन खलखो, सहित अंचल व प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मि गण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...