गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव से सोमवार को संघ का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मिला और झारखंड राज्य जनसेवक संघ जिला शाखा की 10 अगस्त को सम्पन्न बैठक में उठी समस्या और तकलीफ को दूर किया। संघ ने वार्ता को सौहार्द्रपूर्ण बताया। कहा कि वार्ता में कर्मचारियों की समस्या पर विस्तृत वार्ता हुई। डीसी ने सभी बिन्दुओं पर परिस्थिति जान कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है। जिलाध्यक्ष राहूल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि दोनों ओर से संवादहीनता के कारण उत्पन्न समस्या पर स्पष्टीकरण पश्चात निदान हुआ। इसपर प्रतिनिधिमंडल ने ससमय डीसी द्वारा वार्ता की पहल पर धन्यवाद दिया है। यह भी सहमति हुई है कि कृषि कार्य करनेवाले जनसेवकों को एजीएम प्रभार से मुक्त करने की दिशा में बीसीओ समेत अन्य वि...