महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनसूचना के तहत बृजमनगंज सीएचसी से वित्तीय लेनदेन का ब्यौरा मांगने वाले से शुल्क जमा कराकर सूचना नही दे रहे हैं। सूचना नही मिलने पर आवेदक राज्य सूचना आयोग से शिकायत करने की चेतावनी दी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना निवासी कृष्ण मोहन शर्मा ने बृजमनगंज सीएचसी से पांच बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी। 2022 से 2025 तक सीएचसी के मेंटेनेंस में कितना धन अवमुक्त हुआ। प्रत्येक सोमवार को बिडब्लूआर के लिए कितनी धनराशि प्रप्त हुई। किशोर-किशोरियो की बैठक में व्यय किया गया धनराशि। एचआरपी मद में प्राप्त धनराशि व अनमोल ऐप्स में फीडिंग के लिए अवमुक्त धनराशि के व्यय के बिल बाउचर समेत उपलब्ध कराने की सूचना मांगी गई थी। विभाग ने सभी मदो में आये पैसों को विवरण बना कर दिनांक 6/10/2025 को भेज दिया। बिल बाउचर के सं...