गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- लोनी। लोनी विधायक ने एसआईआर के बीच जनसुविधा केंद्र के जरिये फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने कुछ सभासदों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। जल्द कार्रवाई की मांग की है। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में बताया कि गहन पुनरीक्षण के लिए कुछ सभासदों ने जनसुविधा केंद्र से मिलीभगत कर क्षेत्र से जा चुके लोगों के दस्तावेजों में बदलाव कराया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई करने, क्षेत्र के समस्त जनसुविधा केंद्रों को एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण होने तक अस्थायी रूप से बंद करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...