जमशेदपुर, मई 6 -- विधायक सरयू राय ने जनसुविधा कार्य में पारदर्शिता, तत्परता और लोगों को सहूलियत दिलाने की दिशा में तीन प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि शेषनाथ पाठक को जमशेदपुर अक्षेस पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोलर एलईडी लाइट प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वहीं, मानगो निवासी पवन कुमार सिंह को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी प्रतिनिधि तथा बिरसानगर निवासी अमित शर्मा को असंगठित मजदूरों के क्षेत्रीय प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसकी सूचना पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...