सोनभद्र, जनवरी 3 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने निकटवर्ती ग्रामों के ग्राम प्रधानों के साथ एक संवादात्मक बैठक की। इस बैठक में कोटा के ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी, चिलकाटांड के ग्राम प्रधान हीरालाल तथा परसवार राजा के ग्राम प्रधान अविनाश भारती मौजूद रहे। रही। परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी सिंगरौली को निरंतर मिल रहे उनके सहयोग के लिए आभारव्यक्त किया तथा क्षेत्रीय विकास एवं जनहित से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक एवं गहन विचार-विमर्श किया जिनमें विशेष रूप से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, एनटीपीसी टाउनशिप एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने,सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, तेज एवं रेस ड्राइविंग की ...