फरीदाबाद, फरवरी 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने शुक्रवार को ग्रेटर फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा दी जा रही जनसुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं भी सुनी। साथ ही निगम क्षेत्रवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि निगम क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी । प्रशासन लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए समय समय पर ऐसे निरीक्षण करता रहता है। उसी के आधार पर भविष्य की ढांचागत योजनाओं तैयार होती हैं। इस दौरान उन्होंने भतोला के प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर पहुंचकर और स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उन्हें मुख्य रूप से सामुदायिक भव...