सीवान, फरवरी 18 -- मैरवा, एक संवाददाता। जन सुराज पार्टी कार्यालय में संगठन को मजबूत करने के साथ हीं आगामी 27 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले बैठक को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डा दिनेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास संभव है।बिहार की जनता पूर्व के दल के नेतृत्व को देख चुकी है। यहां के लोग अब किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। सभी लोग तन मन व धन के साथ जनसुराज के नीतियों को अपना रहे है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 फ़रवरी को सीवान कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के साथ प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक होगी। साथ हीं 27 फ़रवरी को पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ बैठक आयोजित होने वाली है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से लोग आयेंगे। मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने सभी जनसुराज के कार्यकर्...