पटना, सितम्बर 8 -- जनसुराज पार्टी सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में बिहार बदलाव यात्रा का आयोजन करेगी। सोमवार को पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक सुधीर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 से 25 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी पंचायतों तक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पहुंचेंगे। वे सभा, नुक्कड़ नाटक व डोर टू डोर अभियान चलाकर पार्टी का चुनाव चिह्न व संदेश आम जनता तक पहुंचाएंगे। इस आयोजन के लिए बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को 12 प्रमंडलों में बांटा गया है। इस कार्यक्रम का कार्यभार सभी प्रमंडल संयोजक व सह संयोजक, सभी जिला चुनाव प्रभारी, सभी विधानसभा प्रभारी व सभी विधानसभाओं के संभावित उम्मीदवार अपने अपने स्तर पर संभालेंगे। यह यात्रा सभी विधानसभा के सभी पंचायतों तक जाएगी। सभी प्रमुख गांवों और बाजारों में सभा व न...