आरा, फरवरी 18 -- -भोजपुर से सारण पहुंची जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा आरा। निज प्रतिनिधि जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा सोमवार को बड़हरा के होटल साकेत इन से सारण के अमनौर तक पहुंची। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20 हजार किलोमीटर की बाइक रैली कर रही है। बड़हरा में आनंद मिश्रा ने कहा कि जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा पटना के मरीन ड्राइव स्थित गांधी आश्रम से निकली है। यह यात्रा पूरे बिहार में घूमकर वापस पटना में आकर समाप्त होगी। 20 हजार किलोमीटर की प्रस्तावित यात्रा है। भोजपुर हमारा नौवां जिला है और अब तक हम 53 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं और डेढ़ हजार किलोमीटर का सफर तय किया गया है। बताया कि यात्रा के दौरान लाखों लोग जुड़े हैं। इसके तहत संगठन का विस्ता...