जहानाबाद, मई 17 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा में जन सुराज पार्टी की प्रखंडस्तरीय संगठन की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जन सुराज के प्रखंड़ अध्यक्ष बैजू नाथ अकेला ने की। बैठक मे पार्टी को मजबूत करने के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी की पंचायत स्तर पर सभा करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश कोर कमिटी सदस्य रंजय कुमार, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार उर्फ मंटू, जिला महासचिव नरेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी सदस्य अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा, नंदकिशोर प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, पृथ्वी कुमार, संजीव कुमार, रविरंजन कुमार, रजनीकांत वत्स, रंजीत कुमार समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हि...