बक्सर, जुलाई 15 -- चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के चौसा बाजार में स्थित रामलीला मंच पर मंगलवार को जनसुराज द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य कोर कमेटी के सदस्य सह शाहाबाद क्षेत्र के चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथागत हर्षवर्धन ने पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी के पांच मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जनता से कहा कि जनसुराज बिहार को बदलने के लिए कार्य कर रही है। सत्ता के लिए राजनीति नहीं कर रही है। मंच संचालन अजय कुमार मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन बजरंगी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुखिया रेखा कुशवाहा, रवि सिन्हा और डी आर दास सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...