नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- यदु वंश गिरि (वाई.वी. गिरि) का जन्म 1 जुलाई 1949 को सारण ज़िले में हुआ था। उनका बचपन अपनी ननिहाल, मांझी के घोराहट गाँव में बीता। उनके पिता गोपालगंज ज़िला न्यायालय में एक प्रसिद्ध वकील थे। शुरुआत से ही उन्हें विधि (कानून) के क्षेत्र में रुचि थी। पटना विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने वहीं से एल.एल.बी. की पढ़ाई पूरी की। 23 वर्ष की आयु में वाई.वी. गिरि ने पटना उच्च न्यायालय में अपनी विधिक प्रैक्टिस शुरू की। मेहनती और परिश्रमी स्वभाव के कारण, मात्र 17 वर्षों की विधिक प्रैक्टिस के बाद उन्हें माननीय पटना उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता (सीनियर एडवोकेट) के रूप में नामित किया गया। उस समय वे इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अधिवक्ताओं में से एक थे। वाई.वी. गिरि न...