पटना, नवम्बर 3 -- मोकामा विस के तारतर गांव में हुई घटना में नामजद जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। घटना के बाद से ही वे भूमिगत हैं। एसआईटी ने पीयूष प्रियदर्शी की तलाश में सोमवार को पटना और मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उधर पुलिस ने हत्या व अन्य मामले में अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को 20 को हिरासत में लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इस मामले में कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीयूष प्रियदर्शी व अन्य की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। भदौर थाना क्षेत्र में 30 अक्तूबर को अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी का काफिला गुजरने के दौरान दोनों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान जन सुराज पार्टी के सम...