छपरा, नवम्बर 8 -- भेल्दी, एक संवाददाता। अमनौर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नवादा के बूथ के बाहर गुरुवार को हुई मारपीट के मामले में जख्मी युवक के फर्दबयान के आधार पर भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाने मे दर्ज प्राथमिकी में भेल्दी गांव के लालबाबू सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार सिंह ने कहा है कि मतदान के दिन भेल्दी गांव के घनश्याम बाबा को वोट दिलवाने के लिए नवादा ले जा रहे थे। जैसे ही वह उनको प्राथमिक विद्यालय नवादा से छोड़कर लौट रहा था कि स्कूल से 300 मीटर पश्चिम पहुंचा कि उसी समय पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर भेल्दी गांव के राहुल कुमार सिंह व रमेश सिंह के पुत्र अमन कुमार मुझे घेर लिए और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर हमला कर दिए तभी घनश्याम बाबा और राहुल कुमार आकर जान बचाए और इलाज के लिए लाए। पुलिस ने ...