खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आने वाले दिनों में जनसमस्याओं को जनसुराज पार्टी दूर करेगी। यह बातें खगड़िया विस क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के पश्चिमी टोला में आयोजित जनसभा में जन सुराज नेत्री जयन्ती पटेल ने क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद कर कही। इस दौरान उन्होंने युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं से अवगत हुई। कहा कि यह चुनावी लड़ाई सिर्फ कुर्सी की नहीं, खगड़िया के भविष्य की दिशा तय करने की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सशक्त और सुलभ बनाए जाने की ज़रूरत है। शिक्षा के संसाधन अधूरे हैं और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर सीमित हैं। यह स्थिति अब और बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता का समर्थन मिलने पर वे खगड़िया में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करेंगी जहां शिक्षा, स्वा...