खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर आगामी 13 जुलाई को बेलदौर विधानसभा आएंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी कार्यक्रम में हो। इसके लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जा रहा है। इधर पार्टी के महिला सेल के जिलाध्यक्ष काजल कुमारी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी बिहार के विकास और सुशासन के लिए अपने संकल्प को और मजबूत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी। इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र में लोगों के साथ संवाद कर कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। कहा कि पार्टी सुप्रीमो प्रशा...