खगडि़या, सितम्बर 25 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के बलहा बाजार मटियरवा गांव, वार्ड नंबर-1 में जनसुराज पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसुराज नेत्री जयन्ती पटेल ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। जनसभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और विकास के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के हर टोले में आंगनबाड़ी की स्थापना की बात कही। कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र की कमी के कारण बच्चों और महिलाओं को सही पोषण और शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जो कि विकास में एक बड़ी बाधा बन रही है इसलिए जल्द से जल्द आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की जाए ताकि बच्चों और महिलाओं को जरूरी सुविधाएं मिल सकें। जयन्ती पटेल ने आश्वस्त किया कि अगर आगामी चुनाव में जनादेश मिलता है, तो निश्चित ही आंगनवाड़ी केंद्र की स्थाप...