समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- रोसड़ा। विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को जनसुराज पार्टी की रोड-शो में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। इस संबंध में रोसड़ा थाना में सेक्टर पदाधिकारी सह आरओ बिट्टू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि बीते 02 नवंबर को जनसुराज पार्टी की रैली को लेकर विधि-व्यवस्था की ड्यूटी पर पदाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया था। शाम करीब 6:10 बजे रैली आयोजक महुली निवासी रजनीकांत यादव अपने समर्थकों के साथ जुलूस लेकर सिनेमा चौक से गांधी चौक की ओर बढ़े। पदाधिकारियों द्वारा उन्हें नंद चौक से पांचूपुर भिरहा रोड की ओर जाने से मना किया गया, बावजूद इसके उन्होंने निर्धारित मार्ग से हटकर रैली को दूसरे रास्ते पर ले गए। आवेदन में कहा गया है कि जुलूस रहुआ पुल से गांधी चौक तक सुबह 10 बजे से श...