सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- चोरौत,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह के आवासीय परिसर में जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय संगठन विस्तार को लेकर 'संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख महादेव साह के अध्यक्षता में की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य सह पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य नवल किशोर राउत उपस्थित होकर लोगों से क्षेत्र के विकास से संबंधित शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, महिलाओं के रोजगार के लिए ऋण, दिव्यांग व वृद्धजनों की मासिक पेंशन आदि जनहित से जुड़े कई सवालों को लेकर उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी तो शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण व वृद्धजनों का मासिक पेंशन आदि में बदलाव किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थि...