पूर्णिया, मई 19 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत में जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव की अध्यक्षता में बिहार बदलाव का हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत किया गया। मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों से कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर कराया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे बिहार से एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त कॉपी बिहार सरकार को सौंपना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर सवाल पूछकर बिहार सरकार के विश्वासघात को अवगत कराना है। इसमें जातीय जनगणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख की सहायता राशि, 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को तीन डिसमिल की जमीन एवं भूमि सर्वे के नाम पर क्षेत्र में जारी लूट कब तक रुकेगी? इन्हीं तीन बिंद...