बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- फोटो : जनसुराज-नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव में रविवार को सभा का संबोधित करती जनसुराज महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मुजफ्फरपुर गांव में रविवार को जनसुराज की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। पार्टी का मुख्य लक्ष्य गांव-गांव पहुंचना, लोगों की समस्याएं सुनना व उनका निदान करना है। लोगों को पारिवारिक लाभ कार्ड के बारे में बताया गया। मौके पर दीपक कुमार, विनोद प्रसाद, पुटुश कुमार, अरविंद कुशवाहा, पवन, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...