अररिया, फरवरी 19 -- गितवास में जनसुराज पार्टी की हुई बैठक रानीगंज। एक संवाददाता। गितवास बाजार में जनसुराज पार्टी की प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कलानंद वर्णवाल ने किया। बैठक का संचालन पार्टी के राज्य कमिटी के सदस्य दिनेश पासवान, और मिथिलेश पासवान ने किया। जनसुराज पार्टी के युवा अध्यक्ष अमलेश ऋषिदेव को बनाया गया। जबकि महिला डोली कुमारी को बनाया गया। प्रखंड अध्यक्ष के रूप में संगठन संभालने की जिम्मेदारी एक बार फिर से अभिनन्दन चौरसिया को सौपा गया है। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने और कमेटी गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों से 27 फरवरी को पटना में होने वाली महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संगठन...