जहानाबाद, अगस्त 24 -- जनसुराज की आएगी सरकार तो खेती-किसानी व बेरोजगारी का होगा समाधान अरवल, निज संवाददाता। करपी प्रखंड के तेरा में जन सुराज पार्टी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद्, करपी एवं कुर्था विधानसभा के नेता नरेश शर्मा की नेतृत्व में बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष, अशोक पासवान ने किया। इस सभा के मुख्य अतिथि जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमिटी सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष रंजय कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि को पुष्प की माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।,इस मौके पर रंजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जनता के सहयोग से अपने जितने के लिए आया है ताकि अरवल के लिए सर्वांगीण विकास कर सके। उन्होंने यह भी कह...