पूर्णिया, जुलाई 11 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रौटा पंचायत अंतर्गत चन्नी गांव में जनसुराज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता महफूज आलम के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महिला समाजसेवी जेबा खातून ने की। इस अवसर पर पार्टी की सीएम दीदी अनिता देवी, ममता देवी, रहमती बेगम, श्रवण कुमार, शिवम, बेचन, दीपू कुमार, दीपक सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। वक्ताओं ने क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया और जनसुराज पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी गांव-गांव जाकर स्वराज और सुशासन का संदेश दे रही है। वक्ताओं ने बताया कि यह पुनरीक्षण सभी वर्गों को समावेशी तरीके से जोड़ने का मौका है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नाम की जांच कर आवश्...