खगडि़या, मई 21 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली विधानसभा के साहसी पंचायत में मंगलवार को जनसुराज का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण की अध्यक्षता में की गई। जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने बताया कि यह अभियान जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने और पंचायत के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हर हस्ताक्षर हमारे हक और अधिकार की आवाज़ है। जब तक हर पंचायतवासी जागरूक नहीं होगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। अभियान के दौरान महिला, युवा और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर के माध्यम से पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल और रोजगार से जुड़ी मांगों को दर्ज कराया। इस मौके पर दीपांशु कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...