मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- मोतिहारी। जनसुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। इनमें, रक्सौल से कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, नरकटिया से लालबाबू यादव, केसरिया से नाज अहमद खां उर्फ पप्पु खां, कल्याणपुर से डॉ.मंतोष सहनी व चिरैया से संजय सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें रक्सौल से टिकट लेने वाले कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल रक्सौल प्रखंड के भेलाही गांव के निवासी हैं। वे 2016 नवम्बर से 2022 तक दो बार पूर्वी चम्पारण जिले जदयू के जिलाध्यक्ष रहे। वे 2001से 2006 तक भेलाही पंचायत के मुखिया रहे। अभी उनकी पत्नी मुखिया हैं। वहीं, चिरैया विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी ई. संजय सिंह पताही प्रखंड के परसौनी कपूर के रहने वाले हैं। वे वर्ष 2006 में मुखिया बने । वहीं, वर्ष 2011 में उनकी पत्नी सरोज देवी मुखिया रही...