छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आंतकी घटना के विरोध में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश प्रकट किया। मालूम हो कि इस घटना को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति लोगों में नाराजगी है। आतंकवादियों के इस हमले में 22 अप्रैल को 26 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं। जिलाध्यक्ष बच्चा राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वरीय नेता अजीत सिंह,जिला प्रभारी उर्मिला सिंह, जिला महासचिव श्रवण महतो,जन सुराज के वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह, राम पुकार मेहता, प्रियरंजन सिंह युवराज, नवनीत यादव,संतोष सिंह, आदिल खान, प्रमोद सिंह टुन्ना, राघवेन्द्र कुमार सिंह,नूतन शर्मा, प्रीति रानी मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ व अन्य शा...