जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले जनसुराज का काफी चर्चा थी। कई जगहों पर त्रिकोणीय मुकाबला के आकार दिख रहे थे, लेकिन चुनाव में जनसुराज के प्रत्याशी जहानाबाद और अरवल जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी कहीं भी सीधे मुकाबला में नहीं रहे। हालांकि कम वोट लाने के बावजूद तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे स्थान लाने में सफल रहे। जनसुराज का प्रदर्शन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे बेहतर और ष्घोसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे खराब रहा। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के प्रत्याशी अभिराम सिंह को 5760 मत मिले और वे इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शंकरस्वरूप भी तीसरे...