खगडि़या, मई 22 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान के तहत खगङि़या जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र परबत्ता, बेलदौर, खगङि़या व अलौली में बुधवार को कार्यक्रम किया गया। जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरूण ने बताया कि जन सुराज पार्टी बिहार को निशिचित रूप से सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन होगा। आरसीपी सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू आशा पार्टी के संस्थापक का भी अभिवादन है। खगङिया जिला कमेटी की ओर से उनका भी अनुभव पार्टी को मिलेगा। जन सुराज पार्टी बिहार के सर्वागीण विकास के लिए सभी समाज के नेतृत्व मे चलने का संकल्प के साथ बिहार में बदलाव लाना चाहते हैं। इस मौके पर परबत्ता विधानसभा प्रभारी जय सिंहा, अरुण सिंह, खगङिया प्रभारी नरेश यादव, बिट्टु साह, डॉ. धर्मेन्द्र चौरसिया, रणवीर यादव, गजेन्दर सिंह निषाद, शीला पटेल, चन्द्रमणि चौरसिया, निवास य...