लखीसराय, अगस्त 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के दरियापुर स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में बुधवार को जनसुराज पार्टी के प्रखंड महिला मंच का एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री देवी ने की, जबकि संचालन प्रखंड सचिव खुशबू कुमारी ने किया। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसे लखीसराय विधानसभा के संभावित प्रत्याशी रामराज, जिला सचिव पूजा कुमारी समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में प्रखंड सचिव खुशबू कुमारी ने कहा कि अब बिहार की महिलाएं बदलाव का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। रामराज ने कहा कि बिहार के समग्र विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। सम्मेलन में स...