पटना, अगस्त 31 -- पंचायत प्रतिनिधियों ने जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि हाल में ही प्रशांत किशोर ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा लगातार आंदोलनों में पीटने की बात कही थी। इससे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि जनसुराज के नेता ने अपने बयान पर सात दिनों के अंदर माफी नहीं मांगा, तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि शेर सिंह, जयमाला कुमारी पासवान और गणेश कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता बढ़ने का श्रेय जन सुराज नहीं ले। पंचायत प्रतिनिधियों के आंदोलन का परिणाम है कि सरकार को वेतन भत्ता बढ़ा...