छपरा, जुलाई 13 -- अमनौर । जनसुराज नेता उज्जवल कुमार पर जान लेवा हमला मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है । उसमें बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार युवकों द्वारा गाड़ी पर गोली चला कर जान मारने की कोशिश की गई है । हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।बताया गया है कि इस घटना में जनसुराज नेता बाल -बाल बचे हैं । घटना शनिवार की रात्रि लगभग 9:20 बजे परमानंद छपरा स्कूल के पास की बतायी गई है । इस दौरान हो शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा एक सख्स को कट्टे व शराब के साथ पकड़ा गया है । सूचना पाकर पहु॔ची पुलिस को सौंप दिया गया । पीड़ित जनसुराज नेता ने पकड़े गये शख्स को पुलिस को सौंपते हुए अपनी आपबीती सुनाई।गिरफ्तार युवक बिट्टू सिंह (25) स्थानीय थाना के परमानंद छपरा निवासी भूषण सिंह का पुत्र बताया ग...