पटना, अक्टूबर 10 -- जनसुराज टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी नेताओं को मनाएगा। यही नहीं, उनसे चुनाव में पार्टी को अपना पूरा समर्थन देने का अनुरोध करेगा। गुरुवार को पार्टी ने 51 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके बाद से ही पार्टी में कई स्तरों पर विरोध शुरू हुआ है। पार्टी ने नाराज लोगों को मनाने की जिम्मेदारी अपने वरीय नेताओं को सौंपा है। दरअसल, गुरुवार को पार्टी दफ्तर में प्रत्याशियों के नाम घोषित होते ही विरोध में नारेबाजी शुरू हो गई। इससे पार्टी नेता हैरान थे। इसके बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गयी। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर खुद कह चुके हैं कि यह सब एक परिवार का मामला है, इसे किसी दूसरे रूप में नहीं देखना चाहिए। नाराज लोगों को मना लिया जाएगा। इसके पहले पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए महासचिव किशो...