सीतामढ़ी, नवम्बर 17 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी रहे मो. जियाउद्दीन खान ने एक बार फिर जदयू का दामन थाम लिया है। सांसद कार्यालय में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की उपस्थिति में जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सांसद ठाकुर ने कहा कि जियाउद्दीन खान की कमी पार्टी में महसूस की जा रही थी। इनके आने से संगठन और मजबूत होगा। मालूम हो कि खान पूर्व में जदयू से जुड़े थे, लेकिन करीब 15 माह पहले उन्होंने पार्टी छोड़कर जनसुराज का रुख किया था। जनसुराज ने उन्हें सीतामढ़ी विधानसभा से प्रत्याशी भी बनाया, हालांकि नामांकन के बाद उन्होंने पर्चा वापस ले लिया था। पार्टी में वापसी पर जियाउद्दीन खान ने कहा कि मैं अपने पुराने घर में वापस आया हूं। जनसुरज में रहकर संतुष्टि नहीं मिल रही थी। ...