पटना, अक्टूबर 3 -- विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज के 100 से अधिक उम्मीदवारों की सूची नौ अक्टूबर को जारी होगी। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद और राज्य कोर कमेटी सदस्यों की शुक्रवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। शेखपुरा हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की अध्यक्षता में बैठक में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता वाईवी गिरी और पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह आदि उपस्थित थे। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 11 अक्टूबर से प्रशांत किशोर की ओर से पार्टी फंड में वृद्धि के लिए क्राउड फंडिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। 20 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए जनसुराज का घोषणा पत्र जारी होगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों का कार्यकाल 30 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ाया गया है। इ...