बेगुसराय, नवम्बर 2 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को रोड शो कर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. मृत्युंजय कुमार को विजयी बनाने की अपील यहां के मतदाताओं से की। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जंगलराज को समाप्त करने एवं गरीब परिवार के बच्चों की उचित शिक्षा व रोजगार के लिए जनसुराज प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों का भरोसा जनसुराज पर ही है। जनसुराज गरीब गुरबों एवं युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती रही है। यदि जनसुराज सत्ता में आएगी तो बिहार से मजदूरों के पलायन पर रोक लगेगी। बिहार के युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशांत किशोर के साथ जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. मृत्युंजय कुमार भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर जगह-जगह पार्टी के कार्यकर...