सीतामढ़ी, जून 19 -- शिवहर। बिहार बदलाव यात्रा के तहत 20 जून को जिले के तरियानी प्रखंड मुख्यालय में जैन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सभा की तैयारी को लेकर इससे जुड़े पार्टी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में तरियानी प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित सभा को सफल बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जनसभा ऐतिहासिक होगा। जनसभा में प्रशांत किशोर पार्टी की नीतियों और दृष्टिकोण को जनता के समक्ष रखेंगे। साथ ही शिवहर के सामाजिक, राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर आम जनता से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा की जनसभा के माध्यम से जनसुराज के विजन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में संविधान सभा के सदस्य जयराम सिंह, महिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी, जिला अभियान समिति संयोजक विजय सिंह...