पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपने पटना कार्यालय से सड़क मार्ग से सीधे पूर्णिया आवास पहुंचे पहुंचे। इस बीच जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने हरदा में काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तो पूर्णिया शहर में गिरजा चौक पर भी पूरे जोश खरोश के साथ उनके समर्थकों ने खैर मकदम किया और गगन भेदी नारे लगाए। जैसे ही उनका काफिला माल बाबू हाता स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो वहां भी भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके पूर्व उनका स्वागत कटिहार जिले के कोढ़ा, डूमर और कुर्सेला तथा समेली में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...